*आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2024 को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर*
*हरिद्वार शहर स्थित टैक्सी/टूर एण्ड ट्रैवल्स ऑनर/एसोसिएशन के साथ गोष्ठी आयोजित*
*नियमों की दी जानकारी, कायदे में रहने की दी नसीहत*
आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर आज दिनांक 03.05.2024 को निरीक्षक यातायात सुशील रावत एवं प्रभारी निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार द्वारा आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2024 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में दिनांक 09.05.2024 से प्रारम्भ चारधाम यात्रा हेतु टैक्सी/टूर एण्ड ट्रैवल्स ऑनर/एसोसिएशन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में टैक्सी/टूर एण्ड ट्रैवल्स ऑनर/एसोसिएशन मालिकों को निर्देशित किया गया कि उनके वाहन चालकों का व्यक्तिगत सत्यापन चारधाम यात्रा से पूर्व अनिवार्य रूप से करवाया जाये तथा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों/पर्यटकों से मधुर/मर्यादित एवं आत्मियता का व्यवहार किया जाये।
वाहन चालक वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करें व यातायात नियमों का पालन करें। वाहन में रेट लिस्ट चस्पा करें तथा चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व ही वाहन चालकों के स्वास्थ्य का उचित परिक्षण करा कर ही वाहन चालकों को यात्रा हेतु भेजा जाये। साथ ही एक यात्रा पूर्ण होने के बाद चालक को पर्याप्त विश्राम कराकर ही दूसरी यात्रा हेतु रवाना किया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मौके पर टैक्सी/टूर एण्ड ट्रैवल्स ऑनर/एसोसिएशन मालिकों द्वारा यात्रा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की समस्याएं एवं सवाल पूछे गये जिसका निरीक्षक यातायात व प्रभारी सीपीयू द्वारा संतोषजनक निराकरण किया गया ।
उक्त गोष्ठी में टैक्सी/मैक्सी के अध्यक्ष गिरीश भाटिया,हरिद्वार ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल तथा अन्य टैक्सी/एसो0 सदस्य/संचालक मौजूद रहे ।