प्रेम नगर घाट के पास एक लड़का नहाते हुए डूब गया हैl चेतन 10 मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक लड़का ऋषभ अग्रवाल पुत्र सुंदर सिंह निवासी न्यू विष्णु गार्डन थाना कनखल उम्र 32 वर्ष अपने चचेरे भाई अशोक के साथ प्रेम नगर घाट पर नहा रहा था तेज बहाव में पैर फिसलने के कारण वह डूब गया l मौके पर थाना पुलिस व जल पुलिस के द्वारा उक्त की काफी तलाश की गई परंतु अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है खोजबीन जारी है