हरिद्वार में जगह जगह पर इंगलिस शराब ठेके हों या फिर देशी ओवर रेटिंग का मामला इस समय जोरों पर है जिसके चलते संबंधित विभाग की कार्यव्य निष्ठा पर सवालिया निशान लगा हुआ है,,
अभी हाल ही में रावली महदूद रोशनाबाद स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर 135 रुपए की बियर 140 रुपए में दी गई ,,
लेकिन गौर से देखिए आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी केबल यह कह कर पल्हड़ा झाड़ लेते हैं कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ,, लेकिन कार्यवाही होते कहीं भी नजर नहीं आती,
यह है जनता की जेब पर दिन दहाड़े डाका डालने का उपक्रम जो कि बिना विभागीय शय के नामुमकिन ही नहीं बल्कि असंभव है इस संबंध में भुक्त भोगी को माननीय उपभोकता न्यायालय की शरण में जानें के लिए विवश होना पड़ा
क्यो कि सिस्टम में कहीं न कहीं जरूर गड़बड़ी है ,,
आप को बताते चलें कि उत्तराखंड के सी एम श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कैबिनेट में एक आदेश शराब सस्ती करने को लेकर किया था,, जिसे अभी तक हरिद्वार में अमली जामा नहीं पहनाया जा सका यहां आज भी पुराने दामों पर शराब बेंची जा रही है साथ ही ओवर रेटिंग आखिर क्यों??
आम जनता के साथ इतना बड़ा धोखा और जेबों पर डांका डालने का दुस्साहस कौन कर रहा है ??
कौन देगा जवाब ?
या फिर इसी प्रकार से लूट का धंधा जारी रहेगा