खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में जनपद में अवैध खनन व परिवहन की शिकायत पर खनन विभाग लगातार एक्टिव है। आज सुबह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रेशर द्वारा कल रात को मनमाने ढंग से अवैध खनन कर उपखनिज जमा किया गया है, जिसमें खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा खान निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर औचक निरीक्षण करवाया गया, जिसमें मौके पर कच्चा माल जमा पाया गया, टीम द्वारा तत्काल स्टोन क्रेशर की पैमाइश कर स्टोन क्रेशर में अनियमितता मिलने पर मौके पर ही स्टोन क्रेशर सील कर दिया गया है। टीम के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक 10 टायरा ट्रक बिना रवन्ना के 16 घन मी0 ग्रीट भरा पाया गया है, जिसे सीज कर शिव गंगा स्टोन, भोगपुर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
जांच टीम में मनीष कुमार, खनन निरीक्षक, सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहर्रिर विजय सिंह व पी0आर0डी0 स्टाफ पदम् उपस्थित रहे।