हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सलेमपुर में अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी में प्लाटिंग को ध्वस्त करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की है।एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि डैंसो चौक से 45 मीटर रोड सलेमपुर बहादराबाद में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर दी गई। मंगलवार को अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी और अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार सहित पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी को सील कर दिया। सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि एचआरडीए की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।