यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं. हर तरफ उत्साह और खुशियों का माहौल है. इस उत्साह और उल्लास के बीच झांसी जिले के हाफिज सिद्धकी नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर में अव्वल नंबर लाकर अपने माता-पिता और अपनी शिक्षक अपने गुरुओं का नाम रोशन किया है बताते चलें कि इस दौरान हाफिज की नेशनल इंटर कॉलेज की शिक्षिका प्रीति भदौरिया ने बताया के हर बच्चे को ऐसे ही अपने माता पिता का और गुरुओं का नाम रोशन करना चाहिए और जिंदगी में हर मुश्किल का डटकर सामना करना चाहिए बहुत खुशी हुई की आज 2 साल की मेहनत रंग लाई है और उन्हें अपने छात्र और छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया इस उत्साह और उल्लास के बीच कई ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत साबित होंगी. ऐसी ही एक कहानी है एहसान की. एहसान हाई स्कूल के नतीजों में पुरे जिले में दूसरे स्थान पर आए हैं. अगर महानगर की बात करें तो एहसान पहले स्थान पर आए हैं. एहसान झांसी महानगर के नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उनको 94.5% अंक प्राप्त हुए हैं. सुनिए कि हाफिज सिद्धकी नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल उस्मान खान ने क्या कुछ कहा।