मानवीयता पूर्ण कदम,,सीनियर सिटीजन के बीच पहुंच रही पुलिस ! बहादराबाद हरिद्वार!
एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देशन में जनपद में सीनियर सिटीजन की मदद हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस लगातार काम कर रही है। जिसमें थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहल्की किशनपुर, अलीपुर ग्राम बहादराबाद ,बोंगला, मरगूबपुर, भारापुर भोरी, बडेडी राजपुताना में रहने वाले सीनियर सिटीजनो के घर-घर जाकर हाल-चाल पूछा वह उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए चेतक कर्मचारियों द्वारा अपने मोबाइल नंबर शेयर किये। उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार थाने में एक रजिस्टर तैयार किया गया है जिसकी मदद से हर सप्ताह थाना और चौकी कार्यालय से भी सीनियर सिटीजन की कुशलक्षेम पूछी जाएगी ।
थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन की लिस्ट तैयार कर उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।