• Mon. Dec 23rd, 2024

विभागीय अधिकारी का मौन राजस्व इजाफा में बना बाधक जानिए कहा

By

May 4, 2023

 

मामला जनपद हरिद्वार का है जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों एवम तथाकथित पत्रकारों की एक जुटता के चलते स्टेट नदी हो या फिर अन्य नदियों में रात्रि में तावड़ तोड़ खनन को अंजाम दिया जाता है साथ ही विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से परमीसन की आड़ में बेतादत मिट्टी उठान को लेकर माननीय हाई कोर्ट न्यायाधीश के आदेशों को ताक में रखकर जे सी वी द्वारा अवैध रूप से धरती का सीना छलनी किया जाता है ,,

कुछ इसी प्रकार का मामला दरियापुर निकट भगवान पुर में देखने को मिला ,, जहां कि परमिशन होने की ख़बर फ़ैला कर कोड खुलने के आठ दिन पहिले ही जे सी वी गरज उठी और बेतादात डैंफरों से मिट्टी की ढुलाई होने लगी इस सारी वारदात से विभाग अनिभिज्ञ है ऐसा नहीं हो सकता,,

क्यों कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों एवम अधिकारियो को सरकार इसी काम के लिए सैलरी देती है ताकि राजस्व का नुकसान न हो

लेकिन यहां तो मंजर ही अलग देखने को मिलता है ,, इतना ही नहीं बल्कि बिना आई टी आर के जिम्मेदार आधिकारी कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझते ,, जबकि सरकार पुरी तरह से पार दर्शिता को कायम रखना चाहती है ,,

यह सारी बातें आपने आप में खुद एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहीं हैं,, आखिर कौन देगा जवाब इन तमाम सवालों का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *