अवैध खनन सामग्री से भरी 01 ट्रैक्टर ट्राली सीज !थाना बुग्गावाला!
खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि थाना बुग्गावाला पुलिस को बन्जारेवाला में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा बन्जारेवाला से अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को मौके से सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है ।