आशीष घिड़ियाल की हुई पदोन्नति बने एस डी एम! देहरादून!
हरिद्वार में तहसीलदार का पदभार संभालने वाले आशीष घिड़ियाल जी वर्तमान में चमोली में तैनात हैं जिनकी ईमानदारी एवम निष्पक्ष कार्यशैली आज भी लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है , उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 14 तहशीलदारों को नियमित चयन के आधार पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए डिप्टी कलेक्टर हेतु सस्तुति दी है जिस पर महामहिम राज्यपाल ने भी स्वीकृति प्रदान की हैं , जिनमे क्रमश; श्री आशीष घिड़ियाल, यशवीर सिंह, श्री मती अमृता शर्मा, बिपिन चंद्र पंत, नीलू चावला, चंद्रशेखर, श्रेष्ठ गुनसोला, मंजू राजपूत, मुकेश चंद्र रमोला, पूनम पंत, नवाजिस खलीक, शालिनी मौर्य, मंजीत सिंह गिल, अबरार अहमद की प्रोन्नति की गई है!