सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में आबकारी विभाग व्यस्त दारू माफिया मस्त
खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चलें कि सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद इंग्लिश शराब की सरकारी दुकान पर आबकारी विभाग के मिलीभगत से रावली महदूद इंग्लिश शराब की सरकारी दुकान के कर्मचारी काट रहे हैं चांदी अब बात करें रावली महदूद इंग्लिश शराब की सरकारी दुकान की तो ओवर रेटिंग के मामले में नंबर वन माने जाते हैं रावली महदूद इंग्लिश सरकारी शराब की दुकान लेकिन बात करें वही आबकारी विभाग के तो आबकारी विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी बातें बताई जाती है की यदि किसी भी सरकारी ठेके पर यदि ओवर रेट और रात्रि में 10:00 बजे के बाद सरकारी ठेकेपर शराब बेची जाती है तो उस शराब दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अब बात करें अबकारी विभाग के तो ऐसा कुछ भी नहीं होता ऐसे शराब तस्कर को आबकारी विभाग द्वारा आखिर क्यों क्या है वजह आखिर क्यों कतरा रहे हैं अबकारी विभाग ऐसे शराब ठेकों पर करवाई करने में क्या ऐसे शराब संचालक के ऊपर किसी राजनेता या फिर बड़े अधिकारी का हाथ तो नहीं है यह कौन देगा जवाब