असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में फलहार वितरण किया गया
खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की आज आस्था की नगरी हरिद्वार में दूर दूर से कावड़ लेकर आएं भोले शंकर के भक्तों को ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक विश्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि बाबा बर्फानी बद्रीनाथ धाम के कुशल निर्देशन में व्यापार मण्डल शिवालिक नगर एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में फलाहार वितरण किया गया ,, बम बम भोले के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा,, सावन के महीने में हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु जन गंगा का जल लेने आते हैं ,, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास भू प्रसासन करता है ,, इस वर्ष की सुरक्षा हेतु कावड़ियों ने सराहना की है,, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि भोले शंकर के भक्तों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य है,, बाबा बर्फानी के अनुसार दान से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है कलियुग में दान की शक्ति से आप परलोक और इस लोक में शान्ति प्राप्त कर सुखी जीवन जी सकते हैं,,विभास सिन्हा (अध्यक्ष) शिवालिक नगर व्यापार मंडल
अशोक उपाध्याय, महामंत्री
ऋषभ शर्मा, महा मंत्री
समीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
रवि वर्मा, उपाध्यक्ष
विवेक गुप्ता, उपाध्यक्ष
शिवेष गुप्ता, संघटन मंत्री
सतेंदर सिंह, संघटन मंत्री,, ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश राणा,, एवम महा सचिव शिवाकांत पाठक एवम व्यापार मण्डल के अन्य सदस्य इस पुण्य कार्य में उपस्थित रहे!