• Mon. Dec 23rd, 2024

लाखों का बजट आने के बाद भी घर पानी में डूब रहा है आखिर पैसा गया कहा कौन देगा जवाब

By

Jul 11, 2023

 

खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की पथरी थाना के अंतर्गत टिहरी डोब गांव है जहाँ राष्ट्रपति द्वारा पांच पुरस्कार दिए गए हैं जो कि गांव के चारों तरफ से गंदगी की ढेरों से पड़ा हुआ है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है मनरेगा के द्वारा लाखों बजट लगाया गया है जबकि गांव को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा गोद लिया गया था गांव के समुदाय भवन से लेकर बारात घर से लेकर जहां पर जो भी कार्य करवाया गया सिर्फ सीएसआर के माध्यम से करवाया गया आज वर्तमान स्थिति ऐसी है कि रोड में आप कदम नहीं रख सकते हो मनरेगा अधिकारियों द्वारा नाले की सफाई करवाई गई है उसके लिए लाखों का बजट भी मिला है परंतु ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से उस नाली से एक पानी का बूंद भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो प्रशासन को संज्ञान में लेना होगा कि इतना बजट लगने के बाद भी पानी की निकासी क्यों नहीं।

लाखों का बजट आने के बाद भी घर पानी में डूब रहा है आखिर पैसा गया कहां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *