• Sun. Dec 22nd, 2024

खनन विभाग हरिद्वार ने चलाया खनन क्षेत्रो में सधन वृक्ष रोपण अभियानजानिए कहाँ

By

Jul 18, 2023

 

 

  • हरेला पर्व पर खनन विभाग हरिद्वार ने चलाया खनन क्षेत्रो में सघन वृक्षारोपण अभियान।

 

 

खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चलें कि शासन तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा जनपद के समस्त खनन उधमियों को अपने अपने खनन क्षेत्रों में ग्रामीणों व स्टाफ की सहायता से सघन वृक्षारोपण कार्यो हेतु 13 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में दिनांक 16 व 17 जुलाई 2023 को जनपद के कटारपुर, विशनपुर, फेरुपुर, भोगपुर, इब्राहिमपुर आदि तहसील हरिद्वार, भिकमपुर, फतवा आदि तहसील लक्सर तथा लामग्रान्ट बंजारावाला आदि तहसील भगवानपुर के खनन क्षेत्रों में स्थित स्टोन क्रेशरों, स्क्रीनिंग प्लांट व भण्डारणो के द्वारा ग्रामीणों और स्टाफ के साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया। खनन विभाग के टीम द्वारा भी अपने स्तर से वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि इस अभियान में सभी खनन उधमियों को हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्य करने की अपील की गयी है जिससे पर्यावरण संरक्षण हेतु सहयोग किया जा सके। कई खनन उधमियों का कहना है कि इस प्रकार का अभियान जनपद के खनन क्षेत्रों में इस बार पहली बार हुआ है जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *