लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी जौर शौर से शुरू कर दी है, इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर हरिद्वार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में अपने बूथ स्तर तक को मजबूत करने के लिये हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हुए घोटालों ओर अंकिता हत्या कांड के साथ साथ केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चौरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जा रही है। वही हिमाचल के विधायकों का उत्तराखंड लाये जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है अब जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ खड़ी होती है।
वीओ:: रविवार का दिन हरिद्वार में राजनीतिक पार्टियों की हलचल भरा दिन रहा जहाँ एक ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम हरिद्वार दौरे पर रहे तो वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी आज कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने हरिद्वार पहुँचे थे, इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जाने को तैयार है जिसके लिए वह अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए भर्ती एवम अन्य विभागों में हुए घोटालों, ओर अंकिता हत्या कांड में दोषियों को कड़ी सजा की मांग और केदारनाथ
में सोने की चौरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव में जा रही है वही हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का है अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे कही भी अपनी सेवाएं देने को तैयार है पर उनकी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाने की है।
वही उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में हुए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस विधायकों को उत्तराखंड लाये जाने पर माना कि खतरा तो है उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की एकबार फिर हत्या कर यहाँ भाजपा की सरकार है इसलिए उन्हें शरण देने के लिए यहाँ लाया गया है, कांग्रेस के बागी विधायकों की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है अब यह जनता को देखना है कि वह किसके साथ खड़ी होती है।