• Mon. Dec 23rd, 2024

पिता-पुत्र की जोड़ी का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी, लूट के मंसूबों पर फेरा पानी

By

Mar 16, 2023

 

खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि

बदमाश के फायर से बाल-बाल बचने के बाद पुत्र ने पिता की मदद से 01 बदमाश को मौके पर दबोचा

दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों को मिलकर बनाए गए सपेरा गैंग ने दिया था कई वारदातों को अंजाम

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दबोचे सपेरा गैंग के 03 सदस्य

गैंग के सदस्यों की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी तथा 01 लूट का माल व नगदी की गई बरामद

शोर्य का परिचय देने पर एसएसपी श्री अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित

एसएसपी अजय सिंह ने कहा सपेरा गैंग की धरपकड़ के लिए अधिनस्थों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे, जल्द और खुलासे होने की भी है संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *