अगर कोई पत्रकार उपाध्यक्ष से मिलने आएगा तो उसके अर्दली को पैसे देकर वह पिए को पैसे देकर पत्रकार को मिलने नहीं देंगे
कोई पत्रकार अगर सेक्रेटरी से मिलने आएगा तो पीए मने करवा देंगे कि साहब को समय नहीं है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी4 दैनिक जागरण के पीछे स्टेडियम के बराबर में आर्मी चौधरी के अवैध निर्माण पर सील लगाई गई थी लेकिन अवैध निर्माण करता द्वारा सील तोड़ कर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया आज जब हमारे संवाददाता द्वारा अवैध निर्माण की जीपीआरएस की फोटो खींची गई तो अवैध निर्माण करता द्वारा हमारे संवाददाता पर एक उठाकर हमला करने की कोशिश की गई और कहने लगा कि अभियंता ने कहा एक उठाकर सिर्फ और वह कुछ नहीं होगा अब मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता व जोनल अधिकारी उतरे खुली गुंडागर्दी पर अब पत्रकारों पर भी हमले कराने के लिए चालू हम आपको अवैध निर्माण करता के सील टूटे फोटो तो भेजी रहे हैं साथ में सील लगा फोटो भी दे रहे हैं और साथ में अवैध निर्माण करता का फोटो भी है अब तो उपाध्यक्ष महोदय को बाबाजी का बुलडोजर चलवा ना पड़ेगा क्योंकि अभियंता द्वारा एक तरफ तो यह दिखाया जा रहा है कि हम अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं दूसरी तरफ अवैध निर्माण करता उसे मोटा पैसा लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर सुपरवाइजर का खास आशीर्वाद है जनता का कहना अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाहे कोई कुछ भी कहे यही है हमारा गुंडागर्दी यही है हमारा अंधा कानून