• Mon. Dec 23rd, 2024

मंत्री जोशी ने 150 से 249 तक की 407 बसावटों के लिए बजट करने की मांग

By

Mar 19, 2023

खबर देहरादून से है जहा आपको बताते चले की 19 मार्च। सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से मुलाकात कर पीएमजीएसवाई तृतीय के अन्र्तगत कुल 2288 किलोमीटर सड़कों के आवंटन के सापेक्ष प्रथम बैच में 1091 किलोमीटर सड़़कों की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर धन्यवाद प्रकट किया।

मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री ने आग्रह किया कि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पीएमजीएसवाई तृतीय के अन्र्तगत शेष 829 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेजी जा रही है किन्तु 368 किमी सड़कें मानकों के अन्र्तगत नहीं आ रही हैं। जिस हेतु मंत्री जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत शिथलीकरण की मांग की।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 150 से 249 की जनसंख्या वाली 407 बसावटें अवशेष हैं, जिनकी कुल लम्बाई 3200 किमी और अनुमानित लागत 2900 करोड़ है। मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री ने अनुरोध किया कि प्रदेश के विषम भौगोलिक परिस्थितियों परिस्थितियों, सीमित वित्तीय संसाधनों, सामरिक दृष्टिकोण एवं पलायन निवारण के लिए इन बसावटों की भी स्वीकृति दी जाए।

केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने ग्राम्य विकास मंत्री जोशी को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को हरसम्भव मदद की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *