• Mon. Dec 23rd, 2024

एक साल बेमिसाल के तहत बहु उद्देश्यीय शिविरों का आयोजन! हरिद्वार!

By

Mar 27, 2023

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में गठित सरकार कि 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अनुसार 35 हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोगपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में एवं 26 बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुघाल रोड ज्वालापुर स्थित श्रीजी वेंकट हॉल में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के विधायक गणों द्वारा की गई एवम संचालन लेखपाल देवेश घिडियाल ने किया। शिविर में लगभग सभी विभागों यथा राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए जिसमें संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई…..

ज्वालापुर स्थित शिविर में 10 महिला लाभार्थियों को विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 व्यक्तियों की स्थल पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। शिविर में उपस्थित लोगों द्वारा चिकित्सा स्टालों पर चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाएं भी प्राप्त की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टॉल पर विभिन्न फसलों के बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराए गए…..

इसी प्रकार भोगपुर स्थित शिविर में भी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किए गए एवं 21 लोगों की पेंशन स्थल पर ही स्वीकृत की गई। शिविर में लगे हुए विभिन्न विभागों के स्टालों पर क्षेत्रीय जनता द्वारा विशेष रूचि लेकर विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं उक्त शिविर के आयोजन से ग्रामीण अत्यंत उत्साहित दिखे एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की मांग की गई।

उक्त कार्यक्रम मैं स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम लोक नृत्य लोक संगीत आदि प्रस्तुत किया गया जिसे शिविर में उपस्थित जनता द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार श्री पूरण सिंह राणा तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती रेखा आर्य एवं खंड विकास अधिकारी बहादराबाद श्री मानस मित्तल एसीएमओ डॉक्टर शाक्य आदि अधिकारी कर्मचारीगण एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *