वर्षा ऋतु समय नवोदय नगर की नदी में जल संकट का खतरा बढ़ने से तमाम मकान गिरने की कगार पर थे ,, ऐसी स्थिति में जिम्मेदार विधायक आदेश चौहान द्वारा आला अधिकारियों को अवगत कराया गया
जिससे कि नवोदय नगर नदी में खनन हेतु प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लेते हुए नदी में खनन हेतु पट्टा स्वीकृति किया जिसकी राजस्व धन राशि जमा कर वैध रुप से नदी में खनन किया गया ,,
लेकिन , प्रशासन, एवम विद्यायक के साथ तमाम प्रमुख लोगों के खिलाफ सभासद सिंह पाल सिंह सैनी के नेतृत्व में सुबह से ही नारे बाजी शुरू कर दी गई
खनन अवैध है या वैध इसका जवाब तो प्रशासन दे सकता है लेकिन इसमें राजनीति की आड़ लेकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं शरारती तत्व,