खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि सुबह हो या शाम सिडकुल पेंटागन मॉल के आस पास स्थित नदी का सीना छलनी कर कानून से बेखौफ कुछ लोग कर रहे हैं अवैध खनन ,, इस अवैध खनन का आखिर कौन है जिम्मेदार किसकी शय पर खनन माफिया दे रहे है इस अवैध कारोबार को खुला अंजाम,,
एस एस पी अजय सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियानों को लेकर अपराध जगत में हाहाकार मचा हुआ है , तमाम अपराधी जिला बदर, तो तमाम जेल की सलाखों में कैद हो कर हरिद्वार पुलिस का नेतृत्व करने वाले आई पी एस अजय सिंह एस एस पी को कोस रहे हैं,,
वहीं दूसरी ओर यह अवैध खनन का कारोबार अचानक कैसे शुरू हो गया,, कहीं एस एस पी अजय सिंह जिन्हे आज हरिद्वार में सिंघम के रूप में जाना जाता है उनकी छवि धूमिल करने की कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है
यह बात रहस्य के घेरे में है
लेकिन आखिर क्यों और कौन रच रहा है ये साजिश,,
क्या है इसके पीछे छुपी सचाई का रहस्य,,,,