• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ा ऐलान: सन 2035 के पहले पूरा विश्व महाभारत में हो जाएगा तब्दील*

By

Apr 5, 2023

 

*बांदा:* -उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बांबेश्वर पहाड़ में एक व्यक्ति अपनी स्वास्थ्य वृद्ध मां के साथ पहुंचता है और यज्ञ आहूति का आयोजन करता है और महाकाल को साक्षी मानकर सन 2035 के पहले भारत को पूरे विश्व में स्थापित कर पूरे विश्व को धर्म राज्य, राम राज्य, राष्ट्र राज्य और महाभारत टू प्वाइंट जीरो बनाने का संकल्प लिया।

पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत भावेश्वर पहाड़ स्वयंभू महादेव के मंदिर परिसर का है जहां आवास विकास निवासी अमित तिवारी अपनी अस्वस्थ मां को बेड पर लेकर मंदिर परिसर पर पहुंचे और यज्ञ आहुति देकर महादेव से आशीर्वाद लिया जिसके बाद मीडिया के सामने बड़ा ऐलान कर डाला अमित तिवारी का जब परिचय पूछा गया तो उन्होंने कहा वैसे तो वह अमित तिवारी हैं पर अब वह महाभारत 2.0 के धर्मराज हैं जो सन 2035 के पहले एक नए महाभारत का निर्माण करेंगे उन्होंने कहा यह पूरा विश्व मेरा परिवार है और पूरे विश्व को अब हिंदी भाषा सीखनी होगी और मेरी बात सुनी होगी उन्होंने कहा महाभारत 2.0 ऐसा काल होगा जहां कोई न्यूक्लियर बम नहीं चलेंगे ना ही कोई विनाश होगा सद्भावना और शांति से महाभारत 2.0 का निर्माण होगा जिसकी शुरुआत उन्होंने महादेव के चरणों से की है उनका कहना है की ना ही वह किसी राजनीति से जुड़े हैं और ना ही कोई राजनीति करना चाहते हैं यह जो वह कर रहे हैं उन्हें खुद ही यह प्रेरणा मिल रही है और अपने आप ही सभी चीजों का आभास हो रहा है उन्होंने कहा कि वह और भी बहुत कुछ खुलासा करेंगे जिसका वह समय-समय पर वीडियो जारी करेंगे अब अमित तिवारी की बातों में कितनी सच्चाई है या कोई पागलपन यह तो भविष्य ही निर्धारित करेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *