मुज़फ़्फ़रनगर
युवा सपा नेता नदीम मलिक द्वारा नसीरपुर रोड़ पर दी गयी रोज़ा अफ्तार दावत में सपा रालोद सहित अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
युवा सपा नेता नदीम मलिक के आवास पर आयोजित रोज़ा अफ्तार प्रोग्राम में पहुंचे मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए रोज़ा अफ्तार जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नफरत करने वाले तत्वों को भाईचारा बढ़ाकर ही कमज़ोर किया जा सकता है।
रोज़ अफ्तार कार्यक्रम आयोजक युवा सपा नेता नदीम मलिक ने कहा कि उनका हमेशा से मकसद यही है कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मजबूती के लिए निस्वार्थ ज्यादा से ज्यादा प्रोग्राम कराए जाकर साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत किया जाए।
रोज़ा अफ्तार कार्यक्रम में सपा नेता बॉबी त्यागी, साजिद हसन,अलीम सिद्दीकी,वसी अंसारी एडवोकेट,एमआईएम जिलाध्यक्ष गुलबहार मलिक एडवोकेट,सपा नेता सरताज राणा, शौकत अंसारी,चंद्रशेखर त्यागी,असद पाशा, आशीष त्यागी,शमशेर मलिक, डॉ इसरार अल्वी,रागिब कुरैशी, सलीम मलिक,जुनैद रउफ,दिलशाद अंसारी, डॉ नूरहसन सलमानी, अरशद मलिक,नदीम राणा मुखिया सहित सैकड़ो लोगो ने शिरकत की।