!
आज 6अप्रैल 23 को ,”असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश” के अंतर्गत “ट्रांसपोर्टर सेक्टर” के नवनियुक्त चेयरमैन ” वाहिद अहमद बाबा ” का अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ।*l “केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डा उदित राज जी” ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प माला पहनाकर वाहिद अहमद बाबा को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिल्ली में सक्रिय 25 से भी अधिक ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता,चालकों ने भाग लिया और उक्त नेताओ ने चालकों की समस्याओं का जिक्र किया तथा डॉ उदित राज राष्ट्रीय चेयरमैन को अपनी निष्ठा और सहयोग का वचन दिया।
डा उदित राज जी ने जनमानस को संबोधित करते हुए दिल्ली में ऑटो टैक्सी चालकों की समस्याओं का हल होने तक संघर्ष में साथ देने का वचन दिया।
डा उदित राज ने चालकों से भी वचन लिया की वो भी दिल्ली प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्स्थापित करने के लिए कांग्रेस का साथ दें।
उपस्थित जनमानस ने तालियां बजाकर और कांग्रेस जय घोष से समुचित परिवेश को उत्साहवर्धक बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन केकेसी दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन विनोद पवार ने किया ।