भगवानपुर । क्षेत्र के खेलपुर गांव स्थित राज्य उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पे पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। बच्चे भगवान की विरासत हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमे मिलकर काम करना होगा। वे देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। प्रत्येक बच्चा एक चमत्कार है, प्रत्येक के अपने तरीके हैं जो इस दुनिया को हमारे लिए एक खूबसूरत जगह बनाते हैं। इस मौके पर पदम सिंह प्रधान, अमित कुमार, संजीव जोशी, नेहरू लाल, मुकेश चौहान, राज कुमार, विनय कुमार, किसलय सैनी, आशीष, शिव कुमार, सचिन कुमार, विनय त्यागी, अशोक चौहान, मनसूर अली, अशोक, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।