• Wed. Dec 25th, 2024

खनन विभाग की छापेमारी से खनन माफिया में मचा हड़कंप जानिए कहा

By

Apr 16, 2023

 

खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि रोशनाबाद पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में काफी समय से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था देर रात्रि को खनन अधिकारी ने खनन माफिया के अवैध खनन से भरी 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से पकड़कर सिडकुल थाना के सुपुर्द किए

आपको बताते चलें कि हरिद्वार खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि में लगभग 2:00 बजे के आसपास पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में काफी समय से खनन माफिया अवैध खनन कर धरती मां के सीना छल्ली किया जा रहा था लेकिन उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी क्योंकि यह लोग देर रात्रि को काम शुरू करते हैं और रात में ही मौके का फायदा उठाकर खनन माफिया अवैध खनन करते हुए प्राइवेट भराव भरते हैं तभी खनन विभाग के टीम के साथ जाकर 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन से भरा हुए पकड़ कर सिडकुल थाना के सपूत किया जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *