खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि रोशनाबाद पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में काफी समय से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था देर रात्रि को खनन अधिकारी ने खनन माफिया के अवैध खनन से भरी 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से पकड़कर सिडकुल थाना के सुपुर्द किए
आपको बताते चलें कि हरिद्वार खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि में लगभग 2:00 बजे के आसपास पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में काफी समय से खनन माफिया अवैध खनन कर धरती मां के सीना छल्ली किया जा रहा था लेकिन उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी क्योंकि यह लोग देर रात्रि को काम शुरू करते हैं और रात में ही मौके का फायदा उठाकर खनन माफिया अवैध खनन करते हुए प्राइवेट भराव भरते हैं तभी खनन विभाग के टीम के साथ जाकर 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन से भरा हुए पकड़ कर सिडकुल थाना के सपूत किया जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है !