• Tue. Dec 24th, 2024

विकास प्राधिकरण में खुला भ्रष्टाचार जानिए कहा

By

Apr 17, 2023

मेडा / मेरठ विकास प्राधिकरण में खुला भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं चुनौती मेरठ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी व अभियंता

मेडा के उपाध्यक्ष 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए विदेश और ज्यादा होगा भ्रष्टाचार

मेडा के उपाध्यक्ष जोकि इमानदार मेहनती और योगी सरकार के कदमों पर करने वाले कार्य और जिन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया वह हुआ बेकार

प्रभारी उपाध्यक्ष महोदय आपसे निवेदन है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 आप फोटो में देख सकते हैं की मोहकमपुर न्यू शंभू नगर के निकट खन्ना जी की फैक्ट्री तैयार की जा रही है जिस पर अभियंता की सेटिंग पर और जोनल अधिकारी के कदमों पर भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि अब अवैध निर्माण को ढकने के लिए हरी पन्नी और सफेद पानी का इस्तेमाल किया जाने लगा है ताकि किसी को पता ना चले कि इसके अंदर अवैध निर्माण चल रहा है अवैध निर्माण करता ने बताया कि मैं मैंने तो साडे ₹600000 रिश्वत के दिए हैं मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो मुझे जोनल अधिकारी का तो आशीर्वाद प्राप्त है साथ में अभियंता ने यह कहा कि अगर कोई पत्रकार यहां पर आए तो उनकी पिटाई कर दो यह मेरठ विकास प्राधिकरण के एक अभियंता का कहना है इनके द्वारा दैनिक जागरण के पीछे स्टेडियम के बराबर मेंrv चौधरी अवैध निर्माण को सील तोड़ कर पूरा करा दिया जिस पर इनके द्वारा आज तक f.i.r. नहीं की गई और पत्रकार जब इसकी कवरेज करने गए तो उसने एक उठाकर मार दी और अब भूमाफिया व अवैध निर्माण करता उसे धमकियां दिलानी चालू कर दी ऐसे ही उठा रोड पर मिक्सर प्लांट के पास 1000 गज में फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है जिस पर इनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई उनका कहना है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के इस जोन में मेरा अंधा कानून चलता है और मेरे जोनल अधिकारी मेरे साथ में है उनको मुझे अकूत संपत्ति वह करोड़पति बनाना है उत्तर प्रदेश सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और योगी सरकार भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते जो होता हो वह कर लो अगर ज्यादा कुछ किया तो हम तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाएंगे नहीं तो गोली भी लगाएंगे सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि यहां पर सचिव साहब को भी इनका खास आशीर्वाद है अगर सचिव साहब से पत्रकार मिलने चाहते हैं तो बाहर से बाहर मना करा देते हैं अपने पीए से कहकर क्योंकि इनके पिए अभियंताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं इनका कहना है यही है हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए और हमारा कमिश्नर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती और लखनऊ के अधिकारी भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हम खुलकर गुंडागर्दी करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *