अंग्रेजी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग के मामले में क्यों चुप है आबकारी विभाग,,,?
आबकारी विभाग के आदेशों के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं रोशनाबाद इंग्लिश शराब के दुकान के कर्मचारी और बिक रही है ओवर रेट बियर आखिर कब तक जानता की जेबों पर डाला जाता रहेगा डांका,,?
खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चलें कि रोशनाबाद इंग्लिश शराब की दुकान पर आबकारी विभाग अधिनियम को ताक पर रखकर रोशनाबाद इंग्लिश शराब के कर्मचारियों द्वारा प्रति बियर ₹135 एमआरपी के बावजूद 140 में दी जाती है वहीं बात करें रोशनाबाद ठेका की तो रोशनाबाद ठेके में खुले आम ओवर रेटिंग मेंअंग्रेजी शराब बेचने के मामले कई बार आए , और आबकारी विभाग द्वारा अनदेखा कर इसलिए छोड़ दिया जाता है कि कहीं न कहीं विभाग का भी सम्मान होता है,, साथ ही बहुत बड़ा सवाल यह भी है कि यदि आबकारी विभाग वास्तव में सक्रिय है तो फिर पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन पकड़ी जाने वाली अवैध शराब क्या आबकारी विभाग की कर्तव्य निष्ठा पर सवालिया निशान साबित नहीं होता,,, कहीं न कहीं आबकारी विभाग पूरी तरह से अपने वजूद का सौदा कर चुका है,, इसीलिए रोशनाबाद इंग्लिश शराब के कर्मचारियों का है हौसला बुलंद है