एस एस पी अजय सिंह के शख्त निर्देशों से बेखौफ होकर थाना सिडकुल क्षेत्र में इस समय पर कहर ढा रहे हैं आखिर क्यों ,,? यह सवाल आम जनता के बीच आज अनसुलझी पहेली बन कर रह गया है,,
मामला कुछ दिनो पूर्व एक पत्रकार का है जो कि एक गैस रिफिलिंग का विडियो बना रहा था गैस डिस्टीब्यूट करने वाली गाड़ी के चालक व सहयोगियों ने जमकर मारपीट की और उसकी लिखित तहरीर थाना सिडकुल में देने के उपरांत परिणाम शून्य,, नतीजा यह सामने आया कि,, रावली महदूद में रहने वाले एक पत्रकार को एक गांजा तस्कर ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी पत्रकार ने सिडकुल थाने में फोन कर सूचना दी परंतु मामला शान्त रहा कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझी गई,, वीरेंद्र मौर्या पिल फार्मा कंपनी से अपनी ड्यूटी कर करीब 7.45 पर अपने घर नवोदय नगर आ रहा था तभी आई एम सी चौक के पास उसे अज्ञात लोगों द्वारा बेल्टों से पीटा गया और उसकी साईकिल लेकर उक्त अपराधी फरार हो गए जिसने लिखित तहरीर थाना सिडकुल को दी मामला अभी भी शान्त रहा और आप जानते होंगे कि अपराधों की अनदेखी करने से अपराध कम नहीं होते उन्हे बढ़ावा मिलता है ,
आज़ रोशनाबाद में लखीम पुर के लोगों द्वारा एक दुकान से कुछ कपड़े चोरी होने पर दुकानदार द्वारा एतराज करने पर आपस में मारपीट हुई तो जानते हैं क्या हुआ,,?
लोगों का कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों को डाक्टरी जांच के लिए पर्ची बना दी गई और वे डाक्टरी जांच कराने के बाद उल्टे तीस हजार रुपए की मांग राजीनामा के लिए कर रहे हैं,, आखिर इन बढ़ते अपराधों का कौन है जिम्मेदार ?
हो सकता है कि अभी भी कई वर्षों से एक ही थाने में तैनात लोग जिम्मेदार सीनियर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हों या फिर थाना पुलिस को एस एस पी अजय सिंह का खौफ नहीं रहा ,,?