चौका देने वाली खबर आ रही है पेंटागन मॉल के स्टेट नदी से
खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि परमिशन के आड में हो रहे हैं अवैध खनन हरिद्वार में पिछले कुछ महीनों से नवोदय नगर में जिला अधिकारी द्वारा खनन का परमिशन दिया गया था लेकिन वहीं सूत्रों से पता चला है कि नवोदय नगर के परमिशन के आड़ में पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में खनन माफिया ने डंका की चोट पर अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक कर प्रतिदिन राजस्व को चूना लगाने में है खनन माफिया कामयाब आखिर कौन है यह खनन माफिया जो परमिशन के आड़ मे राजस्व को हानि पहुंचाने में रहते हैं कामयाब आखिर खनन अधिकारी कब तक खामोश रहेंगे आखिर क्या है खनन अधिकारी की सच्चाई