श्यामपुर शराब ठेकों पर धड़ल्ले से खुलेआम उपभोक्ताओं से ओवर रेटिंग के नाम पर लूट
धरम नगरी हरिद्वार में श्यामपुर शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही हैं उपभोकता कानून की धज्जियां आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान
आबकारी विभाग के कानों में नहीं रेंगती जूं ,,
श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार स्थितशराब ठेके का ताजा मामला आया सामने 135 की बियर दी जा रही है 140 रुपए में दिया तभी बुद्धिजीवी लोगों ने उपभोकता न्यायालय में शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है,
यह लूट संपूर्ण हरिद्वार जनपद में हो रहा हैं आखिर किसकी शय पर की जा रही,,? यदि किसी की भी शय नहीं है तो फिर संबंधित विभाग में जानकारी देने पर भी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ये तमाम अनसुलझे रहस्य आज उपभोक्ताओं के दिलो दिमाग को झझकोर रहे हैं ,, आखिर क्यों नहीं होते हैं श्यामपुर कांगड़ी ठेके पर ओभर रेटिंग बेचने वाले वाइन शॉप ऑनर पर कब होंगे कोई बड़ी कार्रवाई