विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकती है कोई बड़ी हादसा सिडकुल क्षेत्र में
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विधुत पोलों पर जियो, एयर टेल डिस आदि कनेक्सन के तारों का मकड़ जाल बिछा होने के कारण डेंसों चौक हरिद्वार में रखे ट्रांस फार्मर में लगी भीसड़ आग का आखिर कौन है जिम्मेदार,, हालाकि कोई भी जनहानि होने का अभी तक समाचार प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन हादसा तो हादसा होता है ,, थोड़ी सी लापरवाही से जान माल का नुकसान कभी भी हो सकता था ,, लेकिन कौन उठाएगा इस लापरवाह विभाग के खिलाफ आवाज ,, यहां तो कलमकार दो वक्त की रोटी के लिए सुबह से शाम तक धूप में तपते हैं ,, ताकि उनके परिवार की पूर्ति हो सके ,, जानता इतना साहस नहीं रखती की दो शब्द असत्य के विरोध में बोल सके,,,