राजस्व वसूली एवम राष्ट्रहित में उत्तरदायित्वो से समझौता नहीं करते प्रभाशंकर मिश्रा डिप्टी कमिश्नर देहरादून , आबकारी अधिकारी हरिद्वार
वर्तमान समय पर हरिद्वार आबकारी विभाग की कमान संभालने वाले अवैद्य शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान के संचालन कर्ता प्रभा शंकर मिश्रा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि शीघ्र ही कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शराब निषिद्ध स्थानों पर गहन छापा मारी आभियान चला कर अवैद्य रुप से शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, साथ ही ओवर रेटिंग पर औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ,, मिडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकांश शराब की दुकानों पर रेट सूची उपलब्ध है,, जिन दुकानों पर अचानक निरीक्षण के दौरान रेट सूची नहीं पाई जायेगी उन पर शख्त कार्यवाही की जायेगी,, प्रभा शंकर मिश्रा ने कहा कि समय समय पर आबकारी विभाग की टीमें छापामारी अभियान के तहत भारी मात्रा में लहन नष्ट कर अवैद्य शराब माफियायों के लिए खतरा साबित हो रहीं हैं आगे भी अवैद्य शराब जो कि जान लेवा साबित हो सकती है उस पर शिकंजा कसने के लिए जनपद हरिद्वार में अभियान जारी रहेगा!