माननीय सांसद,विधायकों, पुलिस एवं प्रशासन के सभी उच्चाधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा ली गई शपथ
26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में कांवड़ मेला समीक्षा बैठक उपरांत मेला कंट्रोल भवन हरिद्वार में उपस्थित सभी माननीय सांसद, विधायकगण, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के साथ नशे के विरुद्ध मनाए जा रहे पखवाड़े एवं ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत शपथ ली गई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उपरोक्त शपथ दिलाते हुए उपस्थित सभी जन से अपील की गई कि हमें 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना है जिसमें आप समेत सभी का योगदान बहुत जरूरी है। सभी लोग प्रयास करेंगे तो हमारा मिशन अवश्य सफल होगा।
उपरोक्त शपथ में पुलिस लाइन रोशनाबाद में फायर फाइटर्स की ट्रेनिंग ले रही लगभग 200 महिला कर्मियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।