ब्रेकिंग न्यूज़
सूत्रों से पता चला है कि सिडकुल हरिद्वार स्थित नेहरू कालौनी में पानी की टंकी के पास दबंग लोगों द्वारा मन्दिर की आड़ लेकर कब्जा किया जा रहा है,
यह भू माफियायों की सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है,, क्यों कि बंजर जमीनों पर पहले मन्दिर बना कर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात धीमे धीमे वहां पर मकान बन जाना एक साधारण सी बात हो चुकी है,,
लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा इनको मूक समर्थन देकर ऐसा करने के लिए कहा गया है,,
लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि बंजर जमीन जो कि सरकार की जमीन कहलाती है फिर उस पर जिला मुख्यालय की नाक तले अवैद्य रुप से कब्जा कैसे संभव है,,
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इन भू माफियायों पर शिकंजा कसने की तैयारी करेगा या फिर ऐसे ही होते रहेंगे अवैध कब्जे,,