गणेश बिहार विकाश समिति की एक विशेष बैठक संपन्न, अध्यक्ष राजेश चावला ने विधुत विभाग के आधिकारियों से मन्दिर निर्माण में बाधक बनी विद्युत लाइन को दुसरी तरफ सिफ्ट कराने की मांग की,,
गणेश विहार विकाश समिति की एक विशेष बैठक आज दिनांक 2/07/2023 अध्यक्ष राजेश चावला जी की अध्यक्षता में उनके निज निवास पर सम्पन्न हुई , जिसमे कि समिति द्वारा निर्माणाधीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के ऊपर से गुजरने वाले विधुत लाइन से निर्माण में अवरोध को लेकर तारों को हटवाने हेतु एवम जलापूर्ति के लिए हैंडपंपके लिऐ समिति के पदाधिकारियों एवं सद्स्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से संस्तुति प्रदान कर समर्थन किया गया ,, मीटिंग में गणेश बिहार के विकास संबंधी मुद्दे भी रखे गए जिन्हे शीघ्र करवाए जानें हेतु स्थानीय विधायक से मिल कर कराए जाने हेतु कहा गया,, बैठक में दीपक विष्ट एवम सभी सदस्य और कोषाध्यक्ष एवम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे