बड़ी खबर धरम नगरी हरिद्वार से
सेक्स रैकेट चलाने वाला घनश्याम बेखौफ अंदाज में दे रहा है एक पत्रकार को धमकी ,,,
नाबालिक लकड़ियों से कराता है जिस्म फरोसी का धंधा,, पुलिस ने लिया हिरासत में ,,
उत्तराखंड सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए करे पुख्ता इंतजाम,,
वरना लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर मंडरा रहा है भयानक संकट
आज बीएचएल सेक्टर वन टिबडी क्षेत्र में गली नंबर 3 मैं एक कमरे के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था जिसमें की लड़की और लड़के नाबालिक थे लड़की की उम्र 14 साल है और लड़के की उम्र 17 साल है जिस व्यक्ति के घर में यह चल रहा था उसका नाम घनश्याम है जोकि टिबडी का निवासी है सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और लड़की के और लड़के के माता-पिता भी पहुंचे और मौके पर सभी पत्रकार पहुंचे जब पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो मैं विशाल सिंह अपने पत्रकारिता के माध्यम से वीडियो बना रहा था तो मुझे जान से मारने की धमकियां दी और मेरे साथ गाली गलौज की और बोला कि हमारे ऊपर बहुत से दबंगों का हाथ है धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि जिसके घर में यह सारा कांड रचा जा रहा था उसी का मकान मालिक है जिसका नाम घनश्याम हैं