• Sun. Dec 22nd, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए लक्सर में साइकिल रैली

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत् विकासखण्ड लक्सर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया है, जिसमे युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार अन्तर्गत् सम्बद्ध महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों, बालाजी इण्टर काॅलेज की बालिकाओं एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। साईकिल रैली श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार के नेतृत्व में बाकरपुर से प्रारम्भ होकर कंकरखाता एवं भिक्कमपुर से होती हुई पुनः बाकरपुर आकर समाप्त हुई। जिसमे लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस दौरान श्री मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, बालाजी इण्टर काॅलेज द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गयी। उक्त आयोजित रैली का मुख्य उद्देश्य जनजागरण कर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु संदेश देना रहा।
उक्त रैली अन्तर्गत् श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी, बहादराबाद, श्रीमती शीतल, श्री विलास भारती, श्री अर्जुन, श्री कृष्णपाल, श्री धूम सिंह, श्री राॅकी चैहान एवं अन्य स्थानीय जन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *