संवत्सर, हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर संस्कार भारती महानगर इकाई, हरिद्वार के सदस्यों द्वारा हरिद्वार के गोविंदपूरी घाट पर मां गंगा में स्नान, पूजन और सूर्य देव को जल अर्पित कर नव वर्ष का स्वागत किया गया है। एवम इसके
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री जगदीश लाल पाहवा जी, डॉ. विशाल गर्ग जी और विश्व हिंदू परिषद से आदरणीय श्री अनिल भारती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इकाई अध्यक्ष श्री करण सिंह सैनी जी और प्रांतीय मंत्री श्री सुनील जी और प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख श्री राकेश मालवीय जी द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान कर मां गंगा जी का पूजन और सूर्य देव को जल अर्पित कर हिंदू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम संयोजन इकाई मंत्री श्री संतोष साहू। जी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संस्कार भारती परिवार से श्री डी के चौहान जी, एस सी शुक्ला जी, श्रीमति आशा साहिनी जी, लक्ष्मी साहू जी और श्रीमति शुक्ला जी ,आदि सदस्य उपस्थित ।