उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में स्थित कस्बा कदौरा के सरकारी अस्पताल में कई वर्षों से तैनात फारमासिष्ट एवम सहयोगी को पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगा कर उनकी छवि धूमिल करने का दुस्साहस करने वालों ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश सरकार की निष्पक्ष कार्य प्रणाली को चेतावनी दे डाली ,,
विपक्ष पूरी तरह से अभी शान्त नहीं बैठा है क्यों कि वह वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने के लिए किसी भी हद को पार करने का जज्बा रखता है,,
सुनियोजित ढंग से बनाई गई स्कीम के तहत एक नाबालिक लड़की वायरल विडियो में इस तरह बोल रही है कि जैसे उसे उन तमाम बातों की जानकारी है जो छोटी सी उम्र में बेटियां नहीं जानती,,
साथ ही जिन्हे आरोपित करना है उन्हे षड्यंत्र कारी अपने घर बुलाते हैं जिसकी सूचना उस समय संबंधित थाने को नहीं दी जाती है ,,
साथ ही उसे मारने पीटने का काम भी निर्भीकता पूर्ण ढंग से किए जाने का विडियो वायरल हो रहा जो कि पूरी तरह से भारतीय कानूनों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है
वर्षो से जो स्वास्थ्य कर्मी कदौरा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है क्या इससे पूर्व कोई भी इस तरह की घटना हुई है,,? नहीं,,
जिस पर आरोप लगाते हुए पीटा गया वह एक शादीशुदा व्यक्ति है जिसका अपना एक परिवार है जिसकी पिछली जिंदगी के इतिहास को यदि गौर करें तो स्पष्ट है कि वह व्यक्ति पूरी तरह से निर्दोष है लेकिन ओछी राजनीति का शिकार जा रहा है,, आखिर क्यों?
प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में गहराई तक जाकर जांच करे एवम ब्लेक मेल करने की साजिश रचने बालों के खिलाफ वह कार्यवाही की जाए ,, जो एक नजीर बने,,!