हमीरपुर।बीते दो अप्रैल को पति के बकरियां चराने जाने के बाद पत्नी रहस्यमय तरीक़े से गायब हो गई जिसकी पति द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।ललपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हऊपुर निवासी नरेश कुमार पुत्र झण्डू प्रजापति ने थाने में दिए पत्र में बताया कि बीते दो अप्रैल को जब वह बकरियां चराने गया था और जब शाम में वापस लौटा तो उसकी पत्नी पूजा घर से कहीं चली गई थी।पीडित ने बताया कि उसने सभी जगह तलाश किया और अपनी ससुराल नंदेहरा में भी सम्पर्क किया लेकिन उसकी पत्नी पूजा का कहीं भी पता नहीं चल रहा है और उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।पीडित की तहरीर पर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।