खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में दो सौ पचास रुपए में आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है अधार बनवाने वाला कहीं का भू रहने वाला हो
इस बात की भनक जब मीडिया को लगा दो दुकान बंद कर आरोपी भागने लगा, हालांकि इसके भागने का विडियो मिडिया द्वारा बना लिया गया
अधार कार्ड जो कि भारतीय जनता के लिए एक बहुमूल्य चीज है जो कि उसकी पहिचान का प्रमाण है लेकिन सिर्फ पैसे लेकर बिना किसी ठोस प्रमाण के अधार कार्ड बनाना अवैध एवम गैर कानूनी है
अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जायेगी और शख्त कार्यवाही की जायेगी
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आने के बाद कोई ठोस कार्रवाई की जायेगी या फिर यूं ही चलता रहेगा यह गोरख धंधा