ज्वालापुर 2 ब्रांच में बंधन कोन्नगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल के तहत गरीब बेसहारा महिलाओं को रोजगारके लिऐ सामान की किट प्रदान की गई ! गरीब बेसहारा महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली उन्होंने कहा कि हमको जीने की एक नई उम्मीद मिली है ,, सहायता प्राप्त करने वाली उपस्थित महिलाओ ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया,, होलिका बौद्धिक विकास समिति के गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष डा नीरज सैनी ने इस परोपकारी निस्वार्थ कार्य की तहे दिल से सराहना की है कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजर प्रदीप चटर्जी ,उपस्थित रहे कार्यक्रम सुनहरा कल में सुनील पांडेय पार्षद विष्णु लोक कालौनी वार्ड नंबर 52 ,, पुनीत कुमार पार्षद वार्ड नंबर 34 कडच मोहल्ला ज्वालापुर कार्यक्रम में रोतीन शाह,, डे जी देवाल एच आर एसिस्टेंड मैनेजर,, प्रोग्राम मैनेजर अजगर अली,, आई टी सी की ओर से अल्ताभ हुसैन एच आर एम ,,!