आशु चौधरी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने नवोदय नगर वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड डे भोजन किताबें, ड्रेस इत्यादि फ्री मिलेगा।
साथ ही आज सुबह प्रातः साढ़े सात बजे से अभिभावक लोग आकर अपने बच्चों के रजिस्ट्रेशन करवा रहे है।
विनय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस कार्य को करवाने में नवोदय नगर विकास समिति, विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका चेयरमैन, उच्च शिक्षा अधिकारी, मीडिया समेत सभी जिनका योगदान रहा वे बधाई के पात्र हैं।
सभासद सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा कि सभी के अकथ प्रयासों से पोस्ट आफिस के बाद स्कूल का शुभारंभ हुआ है इसके लिए सभीको इसकी बहुत बहुत बधाई। कार्यक्राम में ज्ञानेंद्र चौहान, ओंकार त्यागी, विशाल वालिया, उपेन्द्र श्रीवास्तव समाज सेवी के साथअपडेट मिडिया से रण विजय कुमार, वी एस इन्डिया न्यूज के संपादक शिवाकांत पाठक उपस्थित रहे !