खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से हरिद्वार नजदीक अलकनंदा घाट के आस पास लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांजा का काला कारोबार फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके चलते यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है, ओर लगातार इन असामाजिक तत्वों कि शिकायते प्रसाशनिक अधिकारियों से भी कर रहे है, हालाकी हरिद्वार पुलिस लगातार इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है लेकिन बावजूद इस क्षेत्र मे गांजा कि लत कि आदत डाल रहे है,जिस कारण उत्तराखण्ड सरकार ओर हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कि क्षेत्र को अपराध मुक्त करने कि मुहीम धूमिल होती नजर आ रही है, बता दें कि आज जनता हरिद्वार पुलिस अधीक्षक के कार्यों से बहुत खुश है ओर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों कि चारों तरफ सराहना ही सराहना है, लेकिन साथ ही यह भी प्रशन चिह्न है कि जिस क्षेत्र मे गांजा बेचने का अंजाम दें रहे है, वह वहीं क्षेत्र सीसीआर टावर से सलगभग एक किलोमीटर दुरी पर ही है,जहा बड़े बड़े अधिकारियों का भी आवागमन लगे रहते हैं