पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा समय – समय पर “ऑपरेशन मुक्ति” से कैसे स्कूली बच्चों के को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके तथा साथ ही स्थानीय जनता के भले लोगों का भी सहयोग लेकर उनके अनुभव से ऑपरेशन मुक्ति का बेहतर प्रदर्शन किया जा जाएं टीम पौड़ी को दिशा निर्देश दिए जाता रहता है, के कुशल नेतृत्व में एवम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार श्री शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी महोदय वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, श्जेद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” जिसकी थीम है,”भिक्षा नहीं शिक्षा दो” के तहत उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा कोटद्वार के कोडिया में बच्चों एवम उनके अभिभावकों तथा स्थानीय जनता के भले व्यक्तियों के साथ कार्यशाला की गई।
कार्यशाला में बच्चों के अभिभावकों को बताया कि आप अपने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और जब भी आपका बच्चा स्कूल से घर आता है तो आप उनके टीचर द्वारा दिया गया होम वर्क जरूर देख लें और उसका पूरा करा दे।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह,कांस्टेबल आशीष बिष्ट ,कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल,महिला कांस्टेबल विद्या मेहताशामिल रहे।