(आर्यन हेरिटेज स्कूल की बेमिसाल पहल अभिभावकों में दिखी खुशी की झलक)
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने कामयाब आर्यन हेरिटेज स्कूल अन्नेकि हरिद्वार में रिपोर्ट डे पर बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी सम्मान देने की बेमिसाल पहल को लोगो ने तहे दिल से सराहा ! स्कूल के प्रधानाचार्य वन्दना त्यागी एवम प्रबंधक वसु त्यागी ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय श्रेणी में पास होने वाले बचा को प्रशस्ति पत्र देकर उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया क्यों कि वसु त्यागी ने कहा कि कोई भी छात्र यही अच्छे मार्क लता है तो उसके पीछे उसके अभिभावकों की कड़ी निगरानी देख देख एक अहम भूमिका निभाने का कार्य करती है इसलिए वे सम्मान के काबिल और हकदार होते हैं साथ ही प्रधानाचार्य श्रीमती वन्दना त्यागी ने कहा कि पूरे साल स्कूल में बच्चों की एक्टिविटी को ध्यान में रखकर रिपोर्ट डे पर बच्चों को सम्मान दिया जाता है ! कक्षा 11 में कंचन प्रथम, आदित्य पाठक द्वितीय, रोशनी रावत तृतीय श्रेणी में पास हुए जिन्हे ट्रॉफी एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ,,
कक्षा 9 में समीर मिश्रा, आठ में प्रियांसी भंडारी, कक्षा 6 में दीपांसु प्रथम श्रेणी में पास हुए जिन्हे अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया साथ ही प्रबंधक वसु त्यागी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया!