हरिहरानंद स्कूल कनखल में गौरा शक्ति टीम ने आयोजित किया कार्यक्रम !
नारी शक्ति को स्वयं की रक्षा करने हेतु तैयार करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे आत्म रक्षा पर काम करते हुए लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हरिद्वार पुलिस ने आज हरिहरानंद स्कूल कनखल में जाकर छात्राओं व स्कूल स्टाफ को सेल्फ डिफेंस स्कील्स की प्रेक्टिकल जानकारी दी।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य हेमा पटेल, ऑफिस मैनेजमेंट गुंजन जोशी सहित 70 बालिकाएं मौजूद रही।
गौरा शक्ति टीम में महिला कांस्टेबल शशि बाला, शोभा. सुष्मिता, रितु शर्मा, मंजीता ने शामिल होकर महिला शक्ती को आत्म रक्षा के लिए प्रेरित किया!