• Mon. Dec 23rd, 2024

मदरसा जामिया इस्लामिया नूर उल उलूम मैं रोजा इफ्तार रखा गया

By

Apr 4, 2023

 

राघोगढ़, मदरसा जामिया इस्लामिया नूर उल उलूम बरखेड़ी मेवाती वार्ड नंबर 11 राघोगढ़ में कराया गया रोजा इफ्तार वही काजी आमिल मोहम्मद अनीस रेहमानी साहब तहसील काजी राघोगढ़ अध्यक्ष जमीअत उलमा जिला गुना सभी को रोजा इफ्तार की फजीलत बताएं के रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराना बहुत सवाब की बात है रोजा इफ्तार कराने से हमारे पिछले तमाम गुनाह माफ होते हैं और हमारे घरों में कारोबा रोम बरकत होती है वही काजी साहब ने कहां रमजान का एक असरा गुजर चुका है और दूसरा शुरू हो गया है इस महीने में खूब मालिक की मदद करें रोजे रखे और नमाज में पड़े और तरावी पढ़ें और अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें और जरूरतमंदों की मदद करें अल्लाह हमें इसका बेहतरीन अजर देगा

काजी साहब ने सभी छोटे बच्चा बच्ची जो रोजा रख रहे हैं उनको भी अपनी दुआओं से नवाजा और मुबारकबाद पेश की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *