डॉ.संदीप सरावगी ने बहन विशाखा कराया निःशुल्क श्रृंगार, आजीवन सुरक्षा का दिया वचन
हजारों बहनों के जीवन सुरक्षा का संकल्प लिए समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने जातीय भेदभाव को दरकिनार करके देश में पहली बार वीरांगनाओं की नगरी में मुक्ताकाशी मंच पर 18 बाल्मिकी बहनों के पैर पखारकर, 90 लाख बीमा पॉलिसी देकर बने मातृ शक्तियों के अद्वितीय उदाहरण। इसी क्रम में बहन विशाखा पुत्री सिरनाम को उनके विवाह अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी एवं कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया के सहयोग से बहन विशाखा का कराया निःशुल्क श्रृंगार। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बहन विशाखा के पैर पखारकर, उपहार भेंट कर निभाया भाई एवं पिता होने का फर्ज। बहन को दिया आजीवन सुरक्षा का वचन। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय राय, नरेश चंद्र अग्रवाल, राजनारायण मिश्रा, संजय राष्ट्रवादी, मनोज रेजा, लखन गौतम, संदीप नामदेव, सुशांत गेंडा, अमित साहू, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन एवं मातृ शक्ति मोना रायकवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।